सरकार को गेल के शेयर पुनर्खरीद से 747 करोड़ रुपये मिले

By भाषा | Updated: March 19, 2021 23:15 IST2021-03-19T23:15:19+5:302021-03-19T23:15:19+5:30

Government gets Rs 747 crore from GAIL's share repurchase | सरकार को गेल के शेयर पुनर्खरीद से 747 करोड़ रुपये मिले

सरकार को गेल के शेयर पुनर्खरीद से 747 करोड़ रुपये मिले

नयी दिल्ली, 19 मार्च निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडे ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने गेल शेयर पुनर्खरीद से 747 करोड़ रुपये प्राप्त किया है।

पांडे ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘गेल के शेयर पुनर्खरीद को पूर्ण अभिदान मिला। सरकार को कुल 1046 करोड़ रुपये के पुनर्खरीद में से 747 करोड़ रुपये मिले।’’

सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी 51.45 प्रतिशत है।

सरकार चाहती है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम पूंजी व्यय का लक्ष्य पूरा करे या लाभांश के रूप में शेयरधारकों को पुरस्कृत करे अथवा शेयर पुनर्खरीद करे।

कंपनियां कई कारणों से शेयर पुनर्खरीद करती हैं। इसमें बाजार में उपलब्ध शेयर की मात्रा या आपूर्ति में कमी कर शेष इक्विटी का मूल्य बढ़ाना अथवा अधिशेष नकदी शेयरधारकों को लौटाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government gets Rs 747 crore from GAIL's share repurchase

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे