सरकार ने औषधि क्षेत्र में पीएलआई योजना के तहत 5,000 से अधिक निवेश वाली 33 आवेदनों को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: March 11, 2021 22:23 IST2021-03-11T22:23:26+5:302021-03-11T22:23:26+5:30

Government approved 33 applications with more than 5,000 investment under PLI scheme in pharmaceutical sector | सरकार ने औषधि क्षेत्र में पीएलआई योजना के तहत 5,000 से अधिक निवेश वाली 33 आवेदनों को मंजूरी दी

सरकार ने औषधि क्षेत्र में पीएलआई योजना के तहत 5,000 से अधिक निवेश वाली 33 आवेदनों को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 11 मार्च सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत दवाओं में उपयोग होने वाले प्रमुख रसायनों के उत्पादन के लिये संयंत्र लगाने को लेकर कुल 5,082.65 करोड़ रुपये निवेश के 33 आवेदनों को मंजूरी दी है।

बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार इन संयंत्रों के लगने से देश दवाओं के प्रमुख रसायनों (एपीआई) के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा।

औषधि विभाग ने 2020-21 से 2029-30 के दौरान चार अलग-अलग खंडों में 6,940 करोड़ रुपये के कुल व्यय के साथ विनर्माण संयंत्र लगाकर घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये पीएलआई योजना शुरू की है।

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि चार लक्षित खंडों में 36 उत्पादों के लिये 215 अवेन मिले हैं।

इसमें से 4,623.01 करोड़ रुपये के निवेश के 19 आवेदनों को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।

इसके अलावा 23 पात्र उत्पादों के लिये 174 आवेदन मिले हैं।

कुल 174 आवेदनों में से 79 आवेदन 11 पात्र उत्पादों के लिये मिले हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार 14 कंपनियों ने न्यूनतम प्रस्तावित सालाना उत्पादन क्षमता से अधिक उत्पादन की प्रतिबद्धता जतायी है और निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं। उनके आवेदनों को मंजूरी दी गयी है।

इन संयंत्रों के लगने से 459.47 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब 3,715 नौकरियां सृजित होंगी।

इन संयंत्रों से व्यावसायिक उत्पादन एक अप्रैल, 2023 से शुरू होने की संभावना है।

कुल 95 आवेदनों पर 31 मार्च, 2021 तक निर्णय किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government approved 33 applications with more than 5,000 investment under PLI scheme in pharmaceutical sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे