गूगल क्लाउड ने दिल्ली-एनसीआर में भारत का दूसरा क्लाउड क्षेत्र शुरू किया

By भाषा | Published: July 15, 2021 01:08 PM2021-07-15T13:08:22+5:302021-07-15T13:08:22+5:30

Google Cloud launches India's second cloud region in Delhi-NCR | गूगल क्लाउड ने दिल्ली-एनसीआर में भारत का दूसरा क्लाउड क्षेत्र शुरू किया

गूगल क्लाउड ने दिल्ली-एनसीआर में भारत का दूसरा क्लाउड क्षेत्र शुरू किया

नयी दिल्ली, 15 जुलाई गूगल क्लाउड इंडिया ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में अपना नया क्लाउड क्षेत्र शुरू करने की घोषणा की, जो विशेष रूप से भारत में सार्वजनिक क्षेत्र और पूरे एशिया-प्रशांत में ग्राहकों की सेवा करने में कंपनी की मदद करेगा।

यह क्लाउड क्षेत्र भारत में गूगल का इस तरह का दूसरा सेटअप है, हालांकि कंपनी ने इस पर किए गए निवेश का खुलासा नहीं किया।

भारत में गूगल का पहला क्लाउड क्षेत्र - जिसमें तीन ‘उपलब्धता जोन’ शामिल हैं - 2017 में मुंबई में लाइव हुआ था। दिल्ली-एनसीआर का क्लाउड क्षेत्र (जिसमें तीन उपलब्धता जोन हैं) गूगल का एशिया प्रशांत में 10वां और विश्व स्तर पर 26वां सेटअप है।

क्लाउड क्षेत्र भौतिक भौगोलिक स्थान हैं, जहां सार्वजनिक क्लाउड संसाधन स्थित होते हैं।

इस नए क्षेत्र के साथ भारत में काम कर रहे गूगल के क्लाउड ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

एक नए क्लाउड क्षेत्र के होने से गूगल को अमेजन वेब सर्विसेज और माइक्रोसॉफ्ट जैसे प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अधिक आक्रामक रूप से मुकाबला करने में मदद मिलेगी, जो भारत में अपनी मौजूदगी का तेजी से विस्तार कर रहे हैं।

इस मौके पर गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल क्लाउड सभी आकार की कंपनियों को विश्वसनीय और सुरक्षित क्लाउड तकनीक का उपयोग करते हुए जटिल चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें एचडीएफसी बैंक, जो परिचालन सुविधा के लिए गूगल क्लाउड का उपयोग कर रही हैं, और शेयरचैट, जो 15 विभिन्न भारतीय भाषाओं में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए गूगल क्लाउड का उपयोग कर रही है, जैसी कंपनियां शामिल हैं।’’

गूगल क्लाउड खुदरा, सीपीजी, स्वास्थ्य देखभाल और जीवन विज्ञान, वित्तीय सेवाओं, संचार सेवा प्रदाताओं, मीडिया और मनोरंजन, गेमिंग, विनिर्माण और औद्योगिक, आपूर्ति श्रृंखला और रसद तथा सार्वजनिक क्षेत्र पर केंद्रित है। भारत में इसके ग्राहकों में एचसीएल, इनमोबी, टीवीएस, डेलीहंट, वूट आदि शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Google Cloud launches India's second cloud region in Delhi-NCR

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे