लाइव न्यूज़ :

सोना 24 रुपये लुढ़का, चांदी 222 RS चढ़ी, सेंसेक्स 98 अंक गिरा, आईटी शेयरों में चमक

By भाषा | Updated: September 14, 2020 18:10 IST

पिछले कारोबारी दिन में सोना 52,489 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, मांग बढ़ने से चांदी का भाव 222 रुपये बढ़कर 69,590 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी दिवस को यह 69,368 रुपये प्रति किलो रही थी।

Open in App
ठळक मुद्देतपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने का भाव रुपये की मजबूती के चलते मामूली रूप 24 रुपये नीचे रहा।’’सोमवार को रुपया अपनी शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद अंत में पांच पैसे की मामूली बढ़त के साथ 73.48 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,945.5 डालर प्रति ओंस और चांदी का भाव 26.87 डालर प्रति ट्राय ओंस पर पूर्ववत रहा।

नई दिल्ली/मुंबईः अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 24 रुपये घट कर 52,465 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी दिन में सोना 52,489 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, मांग बढ़ने से चांदी का भाव 222 रुपये बढ़कर 69,590 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी दिवस को यह 69,368 रुपये प्रति किलो रही थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (उपभोक्ता जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने का भाव रुपये की मजबूती के चलते मामूली रूप 24 रुपये नीचे रहा।’’ विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया अपनी शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद अंत में पांच पैसे की मामूली बढ़त के साथ 73.48 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,945.5 डालर प्रति ओंस और चांदी का भाव 26.87 डालर प्रति ट्राय ओंस पर पूर्ववत रहा। पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजारों से मिले जुले रुख के बीच डालर के कमजोर पड़ने और कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच आर्थिक वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंता से सोने में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। उन्होंने कहा कि निवेशकों को अमेरिका के फेडरल रिजर्व की खुली बाजार समिति की आगामी बैठक से नये संकेत की प्रतीक्षा है।

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 98 अंक गिरा, आईटी शेयरों में चमक

घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को भारी उतार चढ़ाव के बीच बिकवाली दबाव बढ़ने से शुरुआती तेजी समाप्त हो गई और सेंसेक्स 98 अंक गिरकर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 657 अंक तक चढ़ गया था।

हालांकि, बाद में बिकवाली के जोर पकड़ने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 97.92 अंक यानी 0.25 प्रतिशत घटकर 38,756.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 24.40 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 11,440.05 अंक रह गया। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत तक की गिरावट रही। बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा में भी गिरावट दर्ज की गई।

इसके विपरीत एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। एचसीएल टेक ने कहा कि सितंबर तिमाही के लिये उसका परिचालन मार्जिन और राजस्व उसके द्वारा व्यक्त पिछले अनुमान के शीर्ष स्तर से भी बेहतर रहने की उम्मीद है।

टीसीएस, इन्फोसिस, टेक महिन्द्रा और टाइटन के शेयरों में पांच प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांग कांग, सोल और टोक्यों के बाजार बढ़त के साथ बंद हुये वहीं यूरोप के बाजारों में शुरुआत धीमी रही। वैश्विक कच्चे तेल का बैंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल 0.85 प्रतिशत घटकर 39.49 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था। वहीं विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे बढ़कर 73.48 रुपये प्रति डालर पर मजबूती में रहा।

टॅग्स :सोने का भावचांदी के भावइकॉनोमीसेंसेक्सनिफ्टी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारGold Rate Today, 3 Dec 2025: सोना फिर हुआ महंगा, देखें क्या है आज का दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद में सोने की कीमत

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट