तेजी के बाद सोना-चांदी के भाव में गिरावट, जानें क्या है आज की कीमत

By भारती द्विवेदी | Updated: August 30, 2018 08:44 IST2018-08-30T08:43:54+5:302018-08-30T08:44:24+5:30

Gold and Silver rates today: सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि महंगा होने के कारण सोना की कीमतों में गिरावट आई है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में मुनाफा वसूली देखने को मिली है, जिस की वजह से सोना सस्ता हुआ है। 

gold price today silver price today 30 august 2018 | तेजी के बाद सोना-चांदी के भाव में गिरावट, जानें क्या है आज की कीमत

तेजी के बाद सोना-चांदी के भाव में गिरावट, जानें क्या है आज की कीमत

नई दिल्ली, 30 अगस्त: सोना-चांदी की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी पर थोड़ा ब्रेक लगा है। घरेलू मार्केट में डिमांड घटने के बाद सोना की कीमतों में 70 रुपए की गिरावट आई है। दाम कम होने के बाद अब सोना की कीमत 31, 080 रुपए प्रति दस ग्राम आ गई है। वहीं चांदी के दामों में 170 रुपए तक की गिरावट आई है। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि महंगा होने के कारण सोना की कीमतों में गिरावट आई है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में मुनाफा वसूली देखने को मिली है, जिस की वजह से सोना सस्ता हुआ है। 

देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना-चांदी के भाव इस प्रकार रहे:  

शहरसोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)चांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली30,93038,300
मुंबई30,06537,120
कोलकाता28,985 37,250
चेन्नई28,720  41,200

 

बता दें कि चार दिन पहले सोना के 530 रुपए प्रति ग्राम पहुंच गया था। वहीं गिरवाट के बाद दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 70-70 रुपए घटकर 31,080 रुपए और 30,930 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए है। जबकि आठ ग्राम वाली गिन्नी के दाम 100 रुपये गिरकर 24,500 रुपए पर आ गए है। चांदी की बात करें तो 170 रुपए गिरकर 38,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।

English summary :
Get the latest updated Gold rate and Silver rate in the Indian market in hindi as on 30th August, 2018. The increase in gold and silver prices have slowed down a bit. After the decline in demand in the domestic market, Gold prices have declined by Rs. 70. After the decline in the Gold rate, the Gold prices has now come down to Rs. 31, 080 per ten grams. At the same time, Silver Prices have declined by Rs 170.


Web Title: gold price today silver price today 30 august 2018

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे