Gold Price Today: बधाई हो सोना सस्ता और चांदी भी लेने का सही समय?, जानिए शहर दर शहर रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2024 21:16 IST2024-10-25T21:15:22+5:302024-10-25T21:16:12+5:30

Gold Price Today: 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपए गिरकर 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

Gold Price Today 25 oct aaj sone ka bhav abhi gold kaise chal raha hai Gold fell by Rs 1150, silver slipped by Rs 2000 | Gold Price Today: बधाई हो सोना सस्ता और चांदी भी लेने का सही समय?, जानिए शहर दर शहर रेट

file photo

Highlightsपिछले दिन इसका भाव 80,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था। सोने का भाव 1,150 रुपए गिरकर 80,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।बृहस्पतिवार को इसका भाव 81,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

Gold Price Today: आभूषण विक्रेताओं और खुदरा कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 1,150 रुपये लुढ़क कर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। चांदी भी बिकवाली दबाव में रही और 2,000 रुपये फिसलकर एक लाख रुपये से नीचे 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले बृहस्पतिवार को चांदी 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अतिरिक्त 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपए गिरकर 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था। जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,150 रुपए गिरकर 80,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि बृहस्पतिवार को इसका भाव 81,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग तथा विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 406 रुपये अथवा 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,921 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 1,134 रुपये अथवा 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95,898 रुपये प्रति किलोग्राम रही। वैश्विक स्तर पर जिंस बाजार में सोना वायदा 15.90 डॉलर प्रति औंस अथवा 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,733 डॉलर प्रति औंस रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "शुक्रवार को सोने में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों से यह संकेत मिल रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीतिगत दर में तेजी से कटौती संभवत: नहीं होगी।

गांधी ने कहा कि अमेरिका में बेरोजगारी के दावों में दूसरे सप्ताह भी गिरावट आई है। यह श्रम बाजार में मजबूती को बताता है, जबकि एसएंडपी पीएमआई में वृद्धि निजी क्षेत्र में मजबूत का संकेत है। इन सबका सोने की कीमतों पर असर पड़ा।

हालांकि, उन्होंने कहा कि सुरक्षित निवेश की मांग और आगामी त्योहारों के लिए भारत की खुदरा मांग में सुधार की उम्मीद ने नुकसान को सीमित कर दिया। एशियाई बाजार में चांदी 1.39 प्रतिशत गिरकर 33.33 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Web Title: Gold Price Today 25 oct aaj sone ka bhav abhi gold kaise chal raha hai Gold fell by Rs 1150, silver slipped by Rs 2000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे