Gold Price Today: आज 16 मई 2025 का सोने का भाव, गोल्ड में 266 रुपये की तेजी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 16, 2025 13:44 IST2025-05-16T13:44:39+5:302025-05-16T13:44:44+5:30
Gold Price Today 16 May 2025: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 266 रुपये तेजी के साथ 93,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।

Gold Price Today: आज 16 मई 2025 का सोने का भाव, गोल्ड में 266 रुपये की तेजी
HighlightsGold Price Today: आज 16 मई 2025 का सोने का भाव, गोल्ड में 266 रुपये की तेजी
Gold Price Today 16 May 2025: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 266 रुपये तेजी के साथ 93,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून में आपूर्ति वाले सोने की कीमत 266 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 93,435 प्रति 10 ग्राम हो गई।
इसमें 11,318 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना का वायदा भाव 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,225.66 डॉलर प्रति औंस पर रहा।