लाइव न्यूज़ :

सोना में 191 रुपये की हानि, चांदी 990 RS गिरी, सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

By भाषा | Updated: September 11, 2020 21:06 IST

चांदी भी इस दौरान 990 रुपये टूटकर 69,441 रुपये प्रति किलोग्राग रह गयी जो पहले 70,431 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Open in App
ठळक मुद्देएचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोना 52,643 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’बाजारों के मिलजुले रुख तथा किसी तरह के संकेतकों के अभाव के बीच शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुए।

नई दिल्ली/मुंबईः कमजोर अंतरराष्ट्रीय रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 191 रुपये की हानि के साथ 52,452 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोना 52,643 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी इस दौरान 990 रुपये टूटकर 69,441 रुपये प्रति किलोग्राग रह गयी जो पहले 70,431 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’

सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त, साप्ताहिक लाभ दर्ज किया  

वैश्विक बाजारों के मिलजुले रुख तथा किसी तरह के संकेतकों के अभाव के बीच शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 14.23 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,854.55 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.20 अंक या 0.13 प्रतिशत के लाभ से 11,464.45 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर सबसे अधिक 2.30 प्रतिशत चढ़ गया। टीसीएस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टाइटन और इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.71 प्रतिशत तक नीचे आ गए। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 497.37 अंक या 1.29 प्रतिशत लाभ में रहा। वहीं साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 130.60 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। भारत-चीन के बीच सीमा तनाव को समाप्त करने के लिए बातचीत में कुछ प्रगति से बाजार मामूली लाभ दर्ज कर पाए।’’

उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों का दूसरी तिमाही नतीजा अच्छा रहने की उम्मीद के बीच आईटी शेयर लाभ में रहे। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर बाजार ने 1.2 प्रतिशत का लाभ दर्ज किया है, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अब तक इस महीने 4,500 करोड़ रुपये की निकासी की है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच बृहस्पतिवार को मॉस्को में हुई वार्ता में पांच-सूत्रीय रूपरेखा पर सहमति बनी है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत की बढ़त में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.35 प्रतिशत के नुकसान से 39.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सात पैसे टूटकर 73.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

टॅग्स :इकॉनोमीसोने का भावचांदी के भावसेंसेक्सनिफ्टीमुंबईदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारBank Holidays next week: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें यहां पूरी लिस्ट

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट