सोने में 48 रुपये की हानि, चांदी में 340 रुपये की तेजी

By भाषा | Published: June 16, 2021 04:52 PM2021-06-16T16:52:14+5:302021-06-16T16:52:14+5:30

Gold loses Rs 48, silver rises by Rs 340 | सोने में 48 रुपये की हानि, चांदी में 340 रुपये की तेजी

सोने में 48 रुपये की हानि, चांदी में 340 रुपये की तेजी

नयी दिल्ली, 15 जून वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 48 रुपये गिर कर 47,814 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले दिन सोना 47,862 पर बंद हुआ था।

इसके विपरीत चांदी की कीमत 340 रुपये के सुधार के साथ 70,589 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,249 पर था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव क्रमश: 1,859 डॉलर प्रति औंस तथा 27.78 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ विदेशी बाजार में सोना करीब चार सप्ताह के निचले स्तर पर है।व्यापारियों और निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों की घोषणा का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold loses Rs 48, silver rises by Rs 340

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे