सोना 1,182 चढ़ा, 54,856 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,587 Rs मजबूत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2020 17:51 IST2020-08-18T17:51:33+5:302020-08-18T17:51:33+5:30

सोना 53,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 1,587 रुपये की बढ़त के साथ 72,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 70,960 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Gold gained Rs 1182 Rs 54,856 per 10 grams silver Rs 1,587 | सोना 1,182 चढ़ा, 54,856 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,587 Rs मजबूत

मंगलवर को सोने का हाजिर भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चल रहा था।

Highlightsदिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,182 रुपये की बढ़त के साथ 54,856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार सोना बढ़त के साथ 2,005 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी बढ़त के साथ 28.15 डॉलर प्रति औंस रही।

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,182 रुपये की बढ़त के साथ 54,856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 1,587 रुपये की बढ़त के साथ 72,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 70,960 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार सोना बढ़त के साथ 2,005 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी बढ़त के साथ 28.15 डॉलर प्रति औंस रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। मंगलवर को सोने का हाजिर भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चल रहा था।’’

सेंसेक्स की 478 अंक की छलांग, निफ्टी निकला 11,350 अंक के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बाजार के दिग्गज शेयरों में तेजी के साथ मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स में 478 अंक का उछाल आया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 477.54 अंक या 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,528.32 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.25 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,385.35 अंक पर बंद हुआ।

यह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का पिछले करीब पांच माह का सबसे ऊंचा बंद स्तर है। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे अधिक 3.34 प्रतिशत चढ़ गया। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैक और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे। बाजार की बढ़त में अधिकांश योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक का रहा। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो और पावरग्रिड के शेयर 1.10 प्रतिशत तक नीचे आ गए।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘दिन में कारोबार के दौरान भारतीय बाजार मजबूत रहे, जबकि वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख था। अमेरिका-चीन राजनीतिक तनाव तथा अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर असमंजस से बाजार में बेचैनी है।’’ नायर ने कहा, ‘‘भारत में निवेशक सरकार द्वारा लॉकडाउन के प्रभाव को कम करने के लिए खर्च को लेकर आशान्वित हैं। मानसून की प्रगति तथा इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को फायदा होने की संभावना से भी धारणा मजबूत हुई है।

अभी बाजार का यह रुख कायम रहने की उम्मीद है।’’ बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.30 प्रतिशत तक के लाभ में रहे। अमेरिका-चीन तनाव बढ़ने तथा अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज में देरी से वैश्विक बाजारों का रुख मिलाजुला रहा। कारोबारियों ने कहा कि सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से बाजार धारणा को बल मिला। अमेरिकी प्रशासन ने सोमवार को कहा कि वह चीन की हुवावेई टेक्नोलॉजीज के खिलाफ अंकुशों को और सख्त करेगा।

इससे उसकी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और प्रभावित होगी। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। वहीं जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.37 प्रतिशत के नुकसान से 45.20 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 74.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Web Title: Gold gained Rs 1182 Rs 54,856 per 10 grams silver Rs 1,587

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे