लाइव न्यूज़ :

सोने में 640 की गिरावट, 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 3112 Rs टूटा

By भाषा | Updated: August 19, 2020 17:44 IST

स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी को बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा और इसकी कीमत भी 3,112 रुपये की गिरावट के साथ 69,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 72,562 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Open in App
ठळक मुद्देएचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में सोने का भाव कमजेारी के रुख के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव अपरिवर्तित रुख के साथ 27.43 डॉलर प्रति औंस था।‘‘अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बैठक के ब्यौरे के जारी होने के पहले बुधवार को डॉलर सूचकांक में सुधार देखने को मिला जिससे सोने का आरंभिक लाभ कुछ कम हो गया।’’

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 640 रुपये की गिरावट के साथ 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी को बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा और इसकी कीमत भी 3,112 रुपये की गिरावट के साथ 69,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 72,562 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वैश्विक बाजार में सोने का भाव कमजेारी के रुख के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव अपरिवर्तित रुख के साथ 27.43 डॉलर प्रति औंस था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बैठक के ब्यौरे के जारी होने के पहले बुधवार को डॉलर सूचकांक में सुधार देखने को मिला जिससे सोने का आरंभिक लाभ कुछ कम हो गया।’’

सेंसेक्स 86 अंक बढ़त के साथ बंद

वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को तेजी आयी और बीएसई सेंसेक्स 86 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 38,788.51 अंक तक चला गया था। लेकिन अंत में यह 86.47 यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,614.79 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.05 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,408.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में टेक महिंद्रा रही। इसमें करीब 2 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा भारती एयरटेल, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी लाभ में रहीं। दूसरी तरफ बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और कोटक बैंक में गिरावट रही।

कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजार के कल रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के साथ वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख रहा, जिसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा। इसके अलावा विदेशी पूंजी निवेश जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,134.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान में तोक्यो, दक्षिण कोरिया का सोल सकारात्मक दायरे में रहे जबकि चीन के शंघाई और हांगकांग के बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। यूरोप के प्रमुख बाजार शुरूआती कारोबार में लाभ में रहे। निवेशकों को संकेत को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे की भी प्रतीक्षा है।

उधर, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 74.82 पर बंद हुआ। 

टॅग्स :सोने का भावइकॉनोमीचांदी के भावसेंसेक्सनिफ्टी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारGold Rate Today, 3 Dec 2025: सोना फिर हुआ महंगा, देखें क्या है आज का दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद में सोने की कीमत

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट