सोने में 640 की गिरावट, 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 3112 Rs टूटा

By भाषा | Updated: August 19, 2020 17:44 IST2020-08-19T17:31:07+5:302020-08-19T17:44:53+5:30

स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी को बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा और इसकी कीमत भी 3,112 रुपये की गिरावट के साथ 69,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 72,562 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Gold falls 640 Rs 54269 per 10 grams silver breaks down at 3112 | सोने में 640 की गिरावट, 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 3112 Rs टूटा

बाजार में सोना 640 रुपये की गिरावट के साथ 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। (file photo)

Highlightsएचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में सोने का भाव कमजेारी के रुख के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव अपरिवर्तित रुख के साथ 27.43 डॉलर प्रति औंस था।‘‘अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बैठक के ब्यौरे के जारी होने के पहले बुधवार को डॉलर सूचकांक में सुधार देखने को मिला जिससे सोने का आरंभिक लाभ कुछ कम हो गया।’’

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 640 रुपये की गिरावट के साथ 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी को बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा और इसकी कीमत भी 3,112 रुपये की गिरावट के साथ 69,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 72,562 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वैश्विक बाजार में सोने का भाव कमजेारी के रुख के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव अपरिवर्तित रुख के साथ 27.43 डॉलर प्रति औंस था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बैठक के ब्यौरे के जारी होने के पहले बुधवार को डॉलर सूचकांक में सुधार देखने को मिला जिससे सोने का आरंभिक लाभ कुछ कम हो गया।’’

सेंसेक्स 86 अंक बढ़त के साथ बंद

वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को तेजी आयी और बीएसई सेंसेक्स 86 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 38,788.51 अंक तक चला गया था। लेकिन अंत में यह 86.47 यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,614.79 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.05 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,408.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में टेक महिंद्रा रही। इसमें करीब 2 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा भारती एयरटेल, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी लाभ में रहीं। दूसरी तरफ बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और कोटक बैंक में गिरावट रही।

कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजार के कल रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के साथ वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख रहा, जिसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा। इसके अलावा विदेशी पूंजी निवेश जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,134.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान में तोक्यो, दक्षिण कोरिया का सोल सकारात्मक दायरे में रहे जबकि चीन के शंघाई और हांगकांग के बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। यूरोप के प्रमुख बाजार शुरूआती कारोबार में लाभ में रहे। निवेशकों को संकेत को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे की भी प्रतीक्षा है।

उधर, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 74.82 पर बंद हुआ। 

Web Title: Gold falls 640 Rs 54269 per 10 grams silver breaks down at 3112

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे