सोना चमका, 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी 1,306 रुपये मजबूत

By भाषा | Updated: August 17, 2020 17:45 IST2020-08-17T17:43:44+5:302020-08-17T17:45:58+5:30

सोना 53,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी भी 1,306 रुपये की बढ़त के साथ 69,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,514 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Gold brightens Rs 53,611 per 10 gram silver up Rs 1,306 | सोना चमका, 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी 1,306 रुपये मजबूत

पटेल ने कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता से सोने की कीमतों में तेजी आई।

Highlightsएचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 340 रुपये चढ़ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 26.81 डॉलर प्रति औंस रही।सोना आने वाले दिनों में 1930-1965 डालर प्रति औंस रह सकता है। घरेलू बाजार में भाव 52000-52750 रुपये प्रति दस ग्राम के इर्द गिर्द रहने की संभावना है।

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 340 रुपये की बढ़त के साथ 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी भी 1,306 रुपये की बढ़त के साथ 69,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,514 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 340 रुपये चढ़ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुख के अनुरूप यहां भी सोने की चमक बढ़ गई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 26.81 डॉलर प्रति औंस रही।

पटेल ने कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता से सोने की कीमतों में तेजी आई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमादनी ने कहा कि कोराना वायर संकट, वैश्विक अर्थव्यस्था के हालात और चीनी-अमेरिका व्यापारित रिश्तों में लगतार तनाव के बीच वैश्विक जिंस बाजार में सोना आने वाले दिनों में 1930-1965 डालर प्रति औंस रह सकता है। घरेलू बाजार में भाव 52000-52750 रुपये प्रति दस ग्राम के इर्द गिर्द रहने की संभावना है।

सेंसेक्स 173 अंक मजबूत

शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा। बिजली, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी ने बैंक शेयरों में गिरावट की भरपाई की और बाजार को गति दी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 185 अंक मजबूती के साथ खुला। बाद में कारोबार के दौरान इसमें करीब 386 अंक का अतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 173.44 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,050.78 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़त के साथ 11,247.10 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में मुख्य रूप से एनटीपीसी, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और मारुति में तेजी रही। इनमें 7.92 प्रतिशत की तेजी आयी। दूसरी तरफ एसबीआई, भारतीय एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक 1.73 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान को छोड़कर चीन के शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में तेजी रही। चीन के केंद्रीय बैंक के नकदी डाले जाने के बाद बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

अप्रैल-जून तिमाही में इससे पूर्व तिमाही के मुकाबले 7.8 प्रतिशत की गिरावट

जापान के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में अप्रैल-जून तिमाही में इससे पूर्व तिमाही के मुकाबले 7.8 प्रतिशत की गिरावट की रिपोर्ट से वहां के शेयर बाजार नीचे आये। सालाना आधार पर इसमें रिकार्ड 27.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं ब्रिटेन (एफटीएसई 100), फ्रांस (सीएसी 40) और जर्मनी (डीएएक्स) जैसे यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार अनिश्चित शुरुआत से पार पाते हुए एक सीमित दायरे में रहे और लाभ के साथ बंद हुए। अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज मिलने में देरी और आर्थिक आंकड़े को लेकर एशिया के बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाजार में अनिश्चिता बनी हुई है और निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। बाजार का मूल्यांकन चिंता का विषय है। निकट भविष्य में बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।’’ उधर, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव करोबार के दौरान 0.40 प्रतिशत मजबूत होकर 45.13 डॉलर प्रति बैरल रहा। विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 74.88 पर बंद हुआ। इस बीच, विश्लेषकों ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ रहा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई। वहीं, संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार को पार कर गई है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2.16 करोड़ को पार कर गयी है जबकि 7.74 लाख लोगों की मौत हुई है। भाषा .मुंबई अर्थ29 शेयर बंद सेंसेक्स 173 अंक मजबूत मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को अंकुश लगा और सेंसेक्स 173 अंक से अधिक बढ़त के साथ 38,050.78 अंक पर बंद हुआ।

बिजली, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी ने बैंक शेयरों में गिरावट की भरपाई की और बाजार को गति दी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 185 अंक मजबूती के साथ खुला। बाद कारोबार के दौरान इसमें करीब 386 अंक का अतार-चढ़ाव आया। पर अंत में यह 173.44 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,050.78 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़त के साथ 11,247.10 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में मुख्य रूप से एनटीपीसी, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और मारुति में तेजी रही। इनमें 7.92 प्रतिशत की तेजी आयी। दूसरी तरफ एसबीआई, भारतीय एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान को छोड़कर चीन के शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में तेजी रही। जापानी के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में अप्रैल-जून तिमाही में इससे पूर्व तिमाही के मुकाबले 7.8 प्रतिशत की गिरावट की रिपोर्ट से वहां के शेयर बाजार नीचे आये।

उधर, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव करोबार के दौरान 0.40 प्रतिशत मजबूत होकर 45.13 डॉलर प्रति बैरल रहा। इस बीच, विश्लेषकों ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ रहा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई। वहीं, संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार को पार कर गई है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2.16 करोड़ को पार कर गयी है जबकि 7.74 लाख लोगों की मौत हुई है।

 

Web Title: Gold brightens Rs 53,611 per 10 gram silver up Rs 1,306

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे