सोना 1,324 रुपये टूटा, जबकि चांदी में 3,461 रुपये का उछाल

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:46 IST2021-02-01T20:46:28+5:302021-02-01T20:46:28+5:30

Gold breaks by Rs 1,324, while silver rises by Rs 3,461 | सोना 1,324 रुपये टूटा, जबकि चांदी में 3,461 रुपये का उछाल

सोना 1,324 रुपये टूटा, जबकि चांदी में 3,461 रुपये का उछाल

नयी दिल्ली, एक फरवरी सोने और चांदी के आयात शुल्क में कटौती करने की सरकार की घोषणा के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 1,324 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसके विपरीत, चांदी 3,461 रुपये के उछाल के साथ 72,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 69,009 रुपये प्रति किलोग्राम का था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,871 डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी का भाव भी लाभ दर्शाता 29.88 डॉलर प्रति औंस हो गया।

सरकार ने सोमवार को सोने और चांदी के आयात शुल्क में कटौती की घोषणा की। इस पहल के कारण घरेलू बाजार में इन बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में नरमी आयेगी तथा रत्न एवं आभूषणों का निर्यात बढ़ेगा।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करते हुए कहा, ‘‘सोने और चांदी पर अभी 12.5 प्रतिशत के बुनियादी सीमा शुल्क है। जुलाई 2019 में शुल्क 10 प्रतिशत से ऊपर कर दिए जाने के बाद से, कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसे पिछले स्तर के नजदीक लाने के लिए, हम सोना और चांदी पर सीमा शुल्क ढांचे को युक्तिसंगत बना रहे हैं।’’

बजट में सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की गयी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि बजट में शुल्क को 12.5 प्रतिशत से कम कर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा ये सोने में गिरावट आयी। यह कदम सोने की कीमतों में हाल के उछाल, तस्करी और अन्य कारकों को देखते हुए उठाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold breaks by Rs 1,324, while silver rises by Rs 3,461

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे