शादी विवाह की मांग से बीते सप्ताह सोने और चांदी कीमतों में तेजी, जानें आज का भाव

By भाषा | Updated: January 20, 2019 16:20 IST2019-01-20T11:54:26+5:302019-01-20T16:20:34+5:30

बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के बीच चालू शादी विवाह के सीजन की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रही।

Gold and silver prices rise in recent weeks due to marriage demand, know today's rates | शादी विवाह की मांग से बीते सप्ताह सोने और चांदी कीमतों में तेजी, जानें आज का भाव

शादी विवाह की मांग से बीते सप्ताह सोने और चांदी कीमतों में तेजी, जानें आज का भाव

Highlightsसिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण चांदी के भाव में भी तेजी आईचांदी सिक्का लिवाल 77,000 रुपये और बिकवाल 78,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता के रुख के साथ बंद हुए।

नयी दिल्ली, 20 जनवरीः विदेशों में कमजोरी के रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों और फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के कारण बीते सप्ताह भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तेजी बनी रही। इसी प्रकार उपभोक्ता उद्योगों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण चांदी के भाव में भी तेजी आई और इसकी कीमत 40,000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर से ऊपर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के बीच चालू शादी विवाह के सीजन की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रही। हालांकि विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण यहां तेजी पर कुछ अंकुश लग गया।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना हानि प्रदर्शित करता सप्ताहांत में 1,282.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.41 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बंद हुई। पिछले सप्ताहांत सोना 1,287.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.67 डॉलर प्रति ट्राय औंस थी। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान क्रमश: 33,100 रुपये और 32,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मजबूत शुरुआत हुई और यह क्रमश: 33,300 रुपये और 33,150 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई को छू गयी।

बाद में सोने को जरूरी लिवाली समर्थन नहीं मिला और कीमतों में कुछ गिरावट आई। इसके बावजूद सप्ताहांत में ये कीमतें कुल मिला कर 285 - 285 रुपये की तेजी दर्शाती क्रमश: 33,160 रुपये और 33,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। गिन्नी भी सप्ताहांत में तेजी के साथ 25,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।

हाजिर चांदी सप्ताह के अधिकांश भाग में सकारात्मक क्षेत्र में रहने के बाद सप्ताहांत में 250 रुपये की तेजी के साथ 40,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी सप्ताहांत में कुल मिला कर 273 रुपये की हानि के साथ 39,198 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

हालांकि चांदी सिक्कों के भाव सप्ताहांत में चांदी सिक्का लिवाल 77,000 रुपये और बिकवाल 78,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता के रुख के साथ बंद हुए।

English summary :
Gold and Silver rates today on 20th January in India: Know the Gold and Silver price in Delhi and latest updates in hindi as on 20th January'2019.


Web Title: Gold and silver prices rise in recent weeks due to marriage demand, know today's rates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे