तो इस वजह से 250 रुपये टूटा सोना, चांदी में भी गिरावट, जानें क्या है रेट
By भाषा | Updated: October 5, 2018 15:56 IST2018-10-05T15:56:36+5:302018-10-05T15:56:36+5:30
Gold & Silver Price Today Updates 05 oct in HIndi: कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर नरमी तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग उतरने से सोने की स्थानीय कीमतें कम हुई हैं।

Gold & Silver Price Today Updates 05 oct in HIndi| आज का सोने का भाव| आज का चाँदी का भाव
नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर: नरम वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मांग कम होने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये गिरकर 31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग कम होने से चांदी भी 100 रुपये गिरकर 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर नरमी तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग उतरने से सोने की स्थानीय कीमतें कम हुई हैं। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.16 प्रतिशत गिरकर 1,199.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.03 प्रतिशत गिरकर 14.64 डॉलर प्रति औंस रही।
स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपये कमजोर होकर क्रमश: 31,850 रुपये और 31,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये। पिछले दो कारोबारी दिवस में यह 625 रुपये मजबूत हुआ था।
हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपये पर टिकी रही। चांदी हाजिर 100 रुपये गिरकर 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 100 रुपये टूटकर 38,845 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।चांदी के सिक्के 73 हजार रुपये और 74 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।