गोवा के सरकारी परिवहन निगम को इलेक्ट्रिक बसों की दूसरी खेप मिली

By भाषा | Updated: December 4, 2021 19:35 IST2021-12-04T19:35:24+5:302021-12-04T19:35:24+5:30

Goa's Government Transport Corporation receives second consignment of electric buses | गोवा के सरकारी परिवहन निगम को इलेक्ट्रिक बसों की दूसरी खेप मिली

गोवा के सरकारी परिवहन निगम को इलेक्ट्रिक बसों की दूसरी खेप मिली

पणजी, चार दिसंबर गोवा के कदंबा परिवहन निगम (केटीसीएल) को शनिवार को बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों की दूसरी खेप सौंपी गई।

इन इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित एयर सस्पेंशन, सीसीटीवी कैमरे और आपातकालीन बटन जैसे फीचर दिए गए हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोलमेज के दौरान इन बसों को हरी झंडी दिखाई।

इन बसों की आपूर्ति इलेक्ट्रिक बस ऑपरेटर ईवी ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड (ईवीईवाई) द्वारा की गई है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि ईवीईवाई को कदंबा परिवहन निगम से 12 मीटर की 50 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, संचालन और रखरखाव के लिए दिसंबर, 2020 में ऑर्डर मिला था।

कंपनी के अनुसार, इन वातानुकूलित बसों में चालक के अलावा 48 लोग बैठ सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa's Government Transport Corporation receives second consignment of electric buses

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे