इंडोनेशियाई में हवाई अड्डे के विकास के लिए जीएमआर ने बोली जीती

By भाषा | Updated: November 18, 2021 14:31 IST2021-11-18T14:31:45+5:302021-11-18T14:31:45+5:30

GMR wins bid for airport development in Indonesia | इंडोनेशियाई में हवाई अड्डे के विकास के लिए जीएमआर ने बोली जीती

इंडोनेशियाई में हवाई अड्डे के विकास के लिए जीएमआर ने बोली जीती

हैदराबाद, 18 नवंबर जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड (जीएएल) ने इंडोनेशिया के मेदान में कुआलानामु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास और संचालन के लिए बोली जीती है।

जीएमआर ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मेदान हवाई अड्डे के लिए बोली आमंत्रित करने वाली सरकारी कंपनी अंगकासा पुरा 2 ने हवाई अड्डे के लिए रणनीतिक साझेदारी के चयन के लिए सर्वोत्तम और अंतिम मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है और जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड को विजेता बोलीदाता घोषित किया है।

मेदान इंडोनेशिया का चौथा सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र है और उत्तरी सुमात्रा प्रांत की राजधानी है। जीएमआर इस परियोजना के लिए एपी2 के साथ 49:51 की साझेदारी करेगा। कंसोर्टियम कुआलानामु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इंडोनेशिया के पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में तब्दील करेगा।

इस परियोजना के तहत कंपनी पर 25 वर्षों की अवधि तक हवाई अड्डे के संचालन, विकास और विस्तार की जिम्मेदारी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GMR wins bid for airport development in Indonesia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे