वैश्विक बाजारों पर भी दिखा चीन में फैलते कोरोना वायरस का असर, सेंसेक्स 458 अंक टूटा

By भाषा | Updated: January 27, 2020 17:18 IST2020-01-27T17:18:07+5:302020-01-27T17:18:07+5:30

Global markets also show the impact of the spreading corona virus in China, Sensex breaks 458 points | वैश्विक बाजारों पर भी दिखा चीन में फैलते कोरोना वायरस का असर, सेंसेक्स 458 अंक टूटा

चीन में कोरोना विषाणु प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ने की खबर के बाद इसके वैश्विक आर्थिक प्रभाव को लेकर आशंका बढ़ी है।

Highlightsबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 458 अंक से अधिक लुढ़क गया।सेक्स के शेयरों में टाटा स्टील को सर्वाधिक नुकसान हुआ।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 458 अंक से अधिक लुढ़क गया। चीन में फैलते कोरोना विषाणु का वैश्विक आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ने की आशंका से दुनिया के कई बाजारों में बिकवाली का जोर रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय कारोबार के दौरान करीब 500 अंक लुढ़क गया था।

अंत में यह 458.07 अंक यानी 1.10 प्रतिशत गिरावट के साथ 41,155.12 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 129.25 अंक यानी 1.06 प्रतिशत टूटकर 12,119 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील को सर्वाधिक नुकसान हुआ। इसमें 4.31 प्रतिशत की गिरावट आयी। उसके बाद इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी, एसबीआई, पावरग्रिड और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक में 1.63 प्रतिशत तक की तेजी आयी। चीन में कोरोना विषाणु प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ने की खबर के बाद इसके वैश्विक आर्थिक प्रभाव को लेकर आशंका बढ़ी है। इसके कारण दुनिया भर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा गया। एशिया में नये वर्ष के अवसर पर कई वित्तीय बाजार बंद रहे।

जापान का निक्की 2 प्रतिशत नीचे आ गया। वहीं यूरोप के शेयर बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 3.24 प्रतिशत घटकर 57.95 डॉलर प्रति बैरल रहा।

Web Title: Global markets also show the impact of the spreading corona virus in China, Sensex breaks 458 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे