नयी दिल्ली, चार फरवरी फ्यूजीफिल्म ने देश में 100 स्वास्थ्य जांच केंद्र खोलने के लिए 20 करोड़ डॉलर या 1,450 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की है। इन केंद्र पर 10 प्रकार के कैंसर की जांच की जाएगीं
फ्यूजीफिल्म ने डॉ. कुट्टी हेल्थेयर के साथ मिलकर बृहस्पितिवार को बेंगलुरु में ऐसे पहले ‘एनयूआरए केंद्र’ की शुरुआत की। यह केंद्र कृत्रिम मेधा (एआई), एनेबल्ड इमेजिंग और विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा है। दोनों कंपनियों ने बयान में यह जानकारी दी।
इस केंद्र में दस आम प्रकार के कैंसर की सही जांच हो सकती है। इनमें मुंह का कैंसर, स्तर कैंसर, पेट का कैंसर आदि शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।