एफएसडीसी की बैठक कल, अर्थव्यवस्था, वित्तीय क्षेत्र पर होगी चर्चा

By भाषा | Updated: December 14, 2020 22:03 IST2020-12-14T22:03:45+5:302020-12-14T22:03:45+5:30

FSDC meeting tomorrow, discussion on economy, financial sector | एफएसडीसी की बैठक कल, अर्थव्यवस्था, वित्तीय क्षेत्र पर होगी चर्चा

एफएसडीसी की बैठक कल, अर्थव्यवस्था, वित्तीय क्षेत्र पर होगी चर्चा

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठक बुलाई है। बैठक में वित्तीय क्षेत्र की स्थिति तथा कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

देश में कोविड-19 महामारी के बाद यह एफएसडीसी की दूसरी बैठक है। एफएसडीसी के सदस्यों में रिजर्व बैंक के गवर्नर और अन्य नियामकीय प्रमुख शामिल हैं। इससे पहले एफएसडीसी की बैठक मई में सरकार द्वारा 21 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा के तत्काल बाद हुई थी।

यह बैठक अगले वित्त वर्ष के आम बजट से पहले हो रही है। वित्त मंत्रालय पहले ही बजट पर विभिन्न अंशधारकों से चर्चा शुरू कर चुका है।

सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री की अगुवाई में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये एफएसडीसी की बैठक बुलाई गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा), पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन भी एफएसडीसी के सदस्य हैं।

वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में भाग लेंगे। समझा जाता है कि बैठक में एफएसडीसी द्वारा तीन किस्तों में दिए गए आत्मनिर्भर भारत पैकेज से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

वित्त वर्ष 2021-22 का बजट अगले वित्त वर्ष के लिए वृद्धि की रणनीति की रूपरेखा तय करेगा। विभिन्न अनुमानों के अनुसार 2021-22 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर आठ प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FSDC meeting tomorrow, discussion on economy, financial sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे