एफपीआई ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में 16,305 करोड़ रुपये डाले

By भाषा | Updated: September 19, 2021 14:41 IST2021-09-19T14:41:55+5:302021-09-19T14:41:55+5:30

FPIs infused Rs 16,305 crore into Indian markets so far in September | एफपीआई ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में 16,305 करोड़ रुपये डाले

एफपीआई ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में 16,305 करोड़ रुपये डाले

नयी दिल्ली, 19 सितंबर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 16,305 करोड़ रुपये डाले हैं।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से 17 सितंबर के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 11,287 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार में 5,018 करोड़ रुपये डाले। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 16,305 करोड़ रुपये रहा।

अगस्त में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 16,459 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कुछ समय से भारतीय शेयरों में निवेश उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, भारतीय शेयर बाजारों में लगातार तेजी को एफपीआई नजरअंदाज नहीं कर सकते। वे इसका हिस्सा बनना चाहेंगे और अवसर को गंवाना नहीं चाहेंगे।’’

श्रीवास्तव ने कहा कि भारत दीर्घावधि के परिप्रेक्ष्य से एक महत्वपूर्ण और प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य बना हुआ है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई होटल और यात्रा खंड में विशेष रुचि दिखा रहे हैं। अब इन क्षेत्रों का प्रदर्शन सुधर रहा है।

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्विटी तकनीकी शोध) श्रीकांत चौहान ने कहा कि सितंबर, 2021 में अब तक सभी उभरते बाजारों ने एफपीआई ने निवेश किया है।

उन्होंने कहा कि ताइवान, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपीन के बाजारों में निवेश का प्रवाह क्रमश: 259.7 करोड़ डॉलर, 53.5 करोड़ डॉलर, 29 करोड़ डॉलर, 16.2 करोड़ डॉलर और 7.1 करोड़ डॉलर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FPIs infused Rs 16,305 crore into Indian markets so far in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे