एसबीआई के पूर्व चेयरमैन ने कहा, कंपनियों को बैंकों का स्वामित्व देना उचित नहीं होगा

By भाषा | Updated: October 30, 2021 20:46 IST2021-10-30T20:46:09+5:302021-10-30T20:46:09+5:30

Former SBI chairman said, giving ownership of banks to companies would not be appropriate | एसबीआई के पूर्व चेयरमैन ने कहा, कंपनियों को बैंकों का स्वामित्व देना उचित नहीं होगा

एसबीआई के पूर्व चेयरमैन ने कहा, कंपनियों को बैंकों का स्वामित्व देना उचित नहीं होगा

मुंबई, 30 अक्टूबर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार का मानना है कि देश में कॉरपोरेट (कंपनियों) को बैंकों का स्वामित्व रखने की अनुमति देना उचित नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि बैंकों का स्वामित्व कंपनियों को देने से संबद्ध पक्ष लेनदेन का जोखिम बढ़ता है।

अक्टूबर, 2017 से अक्टूबर 2020 तक एसबीआई की कमान संभालने वाले कुमार ने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से भारत जैसे देश में कॉरपोरेट घरानों को बैंकों का मालिक होने की अनुमति देना बहुत जोखिम भरा है। मेरा मानना ​​है कि कंपनियों के हाथों में बैंकों का स्वामित्व देना सही नहीं है।’’

उन्होंने एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास सही स्वामित्व वाले और पेशेवर रूप से प्रबंधित बैंक होने चाहिए।’’

भारतीय रिजर्व बैंक के आंतरिक कार्यसमूह (आईडब्ल्यूजी) ने पिछले साल बड़े कॉरपोरेट घरानों को बैंकों का प्रवर्तक बनने की अनुमति देने की सिफारिश की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former SBI chairman said, giving ownership of banks to companies would not be appropriate

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे