जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ऊर्जा के साथ भोजन, पानी पर विचार की जरूरत: टाटा केमिकल्स एमडी

By भाषा | Published: May 8, 2021 11:26 PM2021-05-08T23:26:36+5:302021-05-08T23:26:36+5:30

Food, water and energy need to be considered for tackling climate change: Tata Chemicals MD | जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ऊर्जा के साथ भोजन, पानी पर विचार की जरूरत: टाटा केमिकल्स एमडी

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ऊर्जा के साथ भोजन, पानी पर विचार की जरूरत: टाटा केमिकल्स एमडी

नयी दिल्ली, आठ मई टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक आर मुकुंदन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने के लिए ऊर्जा के साथ ही पानी और भोजन जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है।

मुकुंदन ने शनिवार को यूरोपीय संघ-भारत व्यापार गोलमेज सम्मेलन में जलवायु पर एक पैनल चर्चा में कहा कि इन चुनौतियों से निपटने और विश्व स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए देशों के बीच एक स्पष्ट नियामक ढांचे की भी जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह भोजन, ऊर्जा और पानी, तीनों से संबंधित है। यह केवल ऊर्जा का मुद्दा नहीं है, बल्कि हमें पानी और खाद्य के मुद्दे को भी इसमें शामिल करना चाहिए और फिर हमें जलवायु परिवर्तन के समग्र समाधानों पर गौर करना चाहिए।’’

उन्होंने व्यवसायों को अधिक सफल होने के लिए ऐसी रणनीति पर जोर देना होगा, जिसमें कारोबार, समाज और पर्यावरण तीनों का फायदा हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Food, water and energy need to be considered for tackling climate change: Tata Chemicals MD

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे