फिनो पेमेंट्स बैंक 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगा, सूचीबद्ध होने वाला पहला भुगतान बैंक बनेगा

By भाषा | Published: October 26, 2021 06:31 PM2021-10-26T18:31:59+5:302021-10-26T18:31:59+5:30

Fino Payments Bank to launch Rs 1,200 crore IPO, becomes first payments bank to be listed | फिनो पेमेंट्स बैंक 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगा, सूचीबद्ध होने वाला पहला भुगतान बैंक बनेगा

फिनो पेमेंट्स बैंक 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगा, सूचीबद्ध होने वाला पहला भुगतान बैंक बनेगा

मुंबई, 26 अक्टूबर फिनो पेमेंट्स बैंक ने 1,200 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की घोषणा की है। आईपीओ के तहत बैंक 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगा।

फिनो पेमेंट्स बैंक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाला पहला भुगतान बैंक होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 560 से 577 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 29 अक्टूबर को खुलकर दो नवंबर को बंद होगा।

भुगतान बैंक नए शेयर जारी कर 300 करोड़ रुपये जुटाएगा। वहीं उसके मौजूदा शेयरधारक बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत 1.5 करोड़ से अधिक शेयर बेचेंगे।

फिनो पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी ऋषि गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि हम मुफ्त उपहार देने पर विश्वास नहीं करते हैं। हम एक साल से अधिक से मुनाफे में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fino Payments Bank to launch Rs 1,200 crore IPO, becomes first payments bank to be listed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे