वित्त मंत्रालय ने क्षेत्रीय भाषाओं में पीएसबी के लिए लिपिकीय परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया

By भाषा | Updated: September 30, 2021 23:38 IST2021-09-30T23:38:50+5:302021-09-30T23:38:50+5:30

Finance Ministry suggests conducting clerical exams for PSBs in regional languages | वित्त मंत्रालय ने क्षेत्रीय भाषाओं में पीएसबी के लिए लिपिकीय परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया

वित्त मंत्रालय ने क्षेत्रीय भाषाओं में पीएसबी के लिए लिपिकीय परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया

नयी दिल्ली, 30 सितंबर वित्त मंत्रालय ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के लिए अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ 13 क्षेत्रीय भाषाओं में लिपिकीय भर्ती परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह निर्णय एक समिति की सिफारिश पर आधारित है जिसे मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में पीएसबी में लिपिक संवर्ग के लिए परीक्षा आयोजित करने के मामले को देखने के लिए गठित किया गया था।

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा शुरू की गई परीक्षा आयोजित करने की चल रही प्रक्रिया को समिति की सिफारिशें उपलब्ध कराए जाने तक रोक दिया गया था।

बयान में कहा गया कि 12 पीएसबी के लिए लिपिक भर्तियां और अब से विज्ञापित रिक्तियों, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएंगी।

समिति ने स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसरों के लिए एक समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से काम किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Ministry suggests conducting clerical exams for PSBs in regional languages

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे