एक्सोन मोबिल ने जलवायु परिवर्तन पर गलत सूचना फैलाने के आरोप से इनकार किया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 23:37 IST2021-10-28T23:37:21+5:302021-10-28T23:37:21+5:30

Exxon Mobil denies allegations of spreading misinformation on climate change | एक्सोन मोबिल ने जलवायु परिवर्तन पर गलत सूचना फैलाने के आरोप से इनकार किया

एक्सोन मोबिल ने जलवायु परिवर्तन पर गलत सूचना फैलाने के आरोप से इनकार किया

वाशिंगटन, 28 अक्टूबर (एपी) बहुराष्ट्रीय तेल एवं गैस कंपनी एक्सोन मोबिल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी कंपनी जलवायु परिवर्तन के सदर्भ में कोई गलत जानकारी नहीं फैलाती।

वह और अन्य तेल कंपनियों के प्रमुख कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के इस आरोप का जवाब दे रहे थे कि उद्योग ने क्षेत्र की गतिविधियों के खतरों से जुड़े साक्ष्यों को छिपाया है।

सदन में सुनवाई के दौरान सीईओ डैरेने वुड्स ने कहा कि एक्सोन मोबिल जलवायु परिवर्तन की वास्तविकताओं और जोखिम से पूरी तरह से अवगत है और कंपनी उन जोखिमों से निपटने के लिये संसाधन का बड़ा हिस्सा खर्च कर रही है।

वुड्स चार प्रमुख तेल कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों में से थे, जिन्होंने बृहस्पतिवार को अमेरिकी संसद के समक्ष अपनी बातें रखी।

कांग्रेस के डेमोक्रेट्स ने ‘ग्लोबल वार्मिंग’ में तेल एवं गैस क्षेत्र की भूमिका की जांच की है। जांच में उन्होंने पाया कि उद्योग के पास जीवाश्म ईंधन के जलवायु परिवर्तन पर पड़ने वाले खतरों के बारे में वैज्ञानिक साक्ष्य थे, लेकिन उन्होंने उसे कभी स्वीकार नहीं किया।

जिन कंपनियों के प्रमुख सदन की निगरानी समित के समक्ष पेश हुए, उनमें एक्सोन मोबिल, चेवरॉन, बीपी अमेरिका और शेल शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exxon Mobil denies allegations of spreading misinformation on climate change

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे