निर्यात अगस्त में 46 प्रतिशत बढ़कर 33.28 अरब डॉलर, व्यापार घाटा 13.81 अरब डॉलर पर
By भाषा | Updated: September 14, 2021 19:30 IST2021-09-14T19:30:15+5:302021-09-14T19:30:15+5:30

निर्यात अगस्त में 46 प्रतिशत बढ़कर 33.28 अरब डॉलर, व्यापार घाटा 13.81 अरब डॉलर पर
नयी दिल्ली, 14 सितंबर देश का निर्यात पिछले महीने अगस्त में 45.76 प्रतिशत बढ़कर 33.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी मिली दी गई है।
एक साल पहले अगस्त, 2020 में निर्यात 22.83 अरब डॉलर रहा था।
आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2021 में आयात 51.72 प्रतिशत बढ़कर 47.09 अरब डॉलर रहा। इस प्रकार अगस्त में व्यापार घाटा बढ़कर 13.81 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 8.2 अरब डॉलर रहा था।
चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह अप्रैल-अगस्त, 2021 में कुल निर्यात 67.33 प्रतिशत बढ़कर 164.10 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 98.06 अरब डॉलर रहा था।
वहीं, अप्रैल-अगस्त, 2021 के दौरान आयात 219.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले पांच माह में 121.42 अरब डॉलर रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।