बजट बाद शेयर बाजार में उत्साह,एफपीआई फरवरी में कर चुके हैं 22,038 करोड़ रुपये का शृद्ध निवेश

By भाषा | Updated: February 14, 2021 13:02 IST2021-02-14T13:02:18+5:302021-02-14T13:02:18+5:30

Enthusiasm in the stock market after the budget, FPIs have invested Rs 22,038 crore in February | बजट बाद शेयर बाजार में उत्साह,एफपीआई फरवरी में कर चुके हैं 22,038 करोड़ रुपये का शृद्ध निवेश

बजट बाद शेयर बाजार में उत्साह,एफपीआई फरवरी में कर चुके हैं 22,038 करोड़ रुपये का शृद्ध निवेश

नयी दिल्ली, 14 फरवरी केंद्रीय बजट में सुधारवादी कदमों की घोषणा से शेयर बाजार में जबर दस्त उत्साह है और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) फरवरी में अब तक भारतीय बाजारों में 22,038 करोड़ रुपये का शुद्ध पूंजी निवेश कर चुके हैं।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 20,593 करोड़ रुपये और ऋणपत्रों में 1,445 करोड़ रुपये लगाये हैं। इस तरह एक फरवरी से 12 फरवरी के दौरान शुद्ध निवेश 22,038 करोड़ रुपये रहा।

जनवरी में एफपीआई ने 14,649 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था।

मॉर्निगस्टार इंडिया के सहायक निदेशक (प्रबंधक शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने इसके लिये फरवरी में केंद्रीय बजट के बाद शेयर बाजारों में बनी सकारात्मक धारणा को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के बजट में सरकार के प्रयासों को निवेशकों ने सराहा है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार में अभी निवेश में क्षेत्र की अदला-बदली हो रही है। 2020 में, फार्मा सेक्टर एक पसंदीदा विकल्प था और इस सेक्टर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि संभावित गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों की चिंताओं के कारण बैंकिंग शेयरों ने कमतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अब एफपीआई द्वारा बैंकिंग शेयरों की फिर से मांग आ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Enthusiasm in the stock market after the budget, FPIs have invested Rs 22,038 crore in February

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे