ब्रॉडबैंड सेवा को भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग की संभावना तलाश रही है एलन मस्क की स्टारलिंक

By भाषा | Updated: November 5, 2021 19:42 IST2021-11-05T19:42:29+5:302021-11-05T19:42:29+5:30

Elon Musk's Starlink exploring the possibility of collaboration with Indian companies for broadband service | ब्रॉडबैंड सेवा को भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग की संभावना तलाश रही है एलन मस्क की स्टारलिंक

ब्रॉडबैंड सेवा को भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग की संभावना तलाश रही है एलन मस्क की स्टारलिंक

नयी दिल्ली, पांच नवंबर एलन मस्क की अगुवाई वाली स्पेसएक्स की उपग्रह ब्रॉडबैंड इकाई स्टारलिंक ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश में ब्रॉडबैंड सेवाओं का विस्तार करने के लिए भारत में दूरसंचार कंपनियों के साथ गठजोड़ की संभावना तलाश रही है। कंपनी के एक शीर्ष धिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्पेसएक्स में स्टारलिंक के कंट्री निदेशक, भारत संजय भार्गव ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नीति आयोग द्वारा चरण-1 के तहत 12 आकांक्षी जिलों की पहचान करने के बाद ब्रॉडबैंड सेवाप्रदाताओं के साथ चर्चा शुरू होगी और हम विभिन्न कंपनियों एवं यूएसओएफ (यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड) के रुचि के स्तर को देखेंगे।

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमें एक समयबद्ध 100 प्रतिशत ब्रॉडबैंड योजना मिलेगी जो अन्य जिलों के लिए एक मॉडल के रूप में काम कर सकती है लेकिन सब कुछ विवरण पर निर्भर करता है। कई ऐसे कारण हो सकते हैं कि एक या अधिक ब्रॉडबैंड प्रदाता सहयोग ना करें, हालांकि मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होगा।"

स्टारलिंक का कहना कि उसे भारत से 5,000 से अधिक पूर्व-ऑर्डर मिले हैं। कंपनी प्रति ग्राहक 99 डॉलर या 7,350 रुपये ले रही है और बीटा चरण में 50 से 150 मेगाबिट प्रति सेकंड की डेटा गति देने का दावा करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elon Musk's Starlink exploring the possibility of collaboration with Indian companies for broadband service

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे