ईडी ने यूबीएल के 5,600 करोड़ रुपये के शेयर वसूली अधिकारी के डीमैट खाते में स्थानांतरित किए

By भाषा | Updated: June 7, 2021 13:42 IST2021-06-07T13:42:15+5:302021-06-07T13:42:15+5:30

ED transfers UBL shares worth Rs 5,600 crore to recovery officer's demat account | ईडी ने यूबीएल के 5,600 करोड़ रुपये के शेयर वसूली अधिकारी के डीमैट खाते में स्थानांतरित किए

ईडी ने यूबीएल के 5,600 करोड़ रुपये के शेयर वसूली अधिकारी के डीमैट खाते में स्थानांतरित किए

नयी दिल्ली, सात जून प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब कंपनी यूनाइटेड ब्रूवरीज लि. (यूबीएल) के 5,600 करोड़ रुपये मूल्य के 4.13 करोड़ शेयर ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) के वसूली अधिकारी के डीमैट खाते में स्थानांतरित किए हैं। विजय माल्या प्रवर्तित कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय मुंबई के उपनिदेशक ने 4,27,04,758 में से 4,13,15,690 इक्विटी शेयर वसूली अधिकारी एक, डीआरटी-दो के खाते में स्थानांतरित किए हैं। यह कंपनी की 15.63 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के बराबर है। पहले ये इक्विटी शेयर प्रवर्तक समूह की कंपनियों के पास थे।

इससे पहले यूनाइटेड ब्रूवरीज ने मार्च, 2019 में शेयर बाजारों को सूचित किया था कि बेंगलुरु में डीआरटी ने 1,025 करोड़ रुपये मूल्य की 2.80 प्रतिशत हिस्सेदारी को अपने पास स्थानांतरित किया है।

नीदरलैंड की बियर कंपनी हेन्केन की यूनाइटेड ब्रूवरीज में 46.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बीएसई में यूनाइटेड ब्रूवरीज के शेयर का मौजूदा मूल्य 1,359.10 रुपये प्रति शेयर है। इस हिसाब से 4,13,15,690 शेयर 5,615 करोड़ रुपये के बैठते हैं। 31 मार्च, 2021 तक माल्या के पास यूनाइटेड ब्रूवरीज की 8.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED transfers UBL shares worth Rs 5,600 crore to recovery officer's demat account

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे