डुकाटी ने मल्टीस्ट्राडा 950 एस का नया संस्करण उतारा, कीमत 15.49 लाख रुपये

By भाषा | Updated: November 2, 2020 14:18 IST2020-11-02T14:18:20+5:302020-11-02T14:18:20+5:30

Ducati launches new version of Multistrada 950S, price Rs 15.49 lakh | डुकाटी ने मल्टीस्ट्राडा 950 एस का नया संस्करण उतारा, कीमत 15.49 लाख रुपये

डुकाटी ने मल्टीस्ट्राडा 950 एस का नया संस्करण उतारा, कीमत 15.49 लाख रुपये

नयी दिल्ली, दो नवंबर इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में मल्टीस्ट्राडा 950 एस का पूरी तरह नया संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि नयी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 में 937 सीसी का इंजन लगा है। साथ ही बाइक में कई तरह के सुधार किए गए हैं। बाइक को अधिक सुरक्षित बनाया गया है।

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, ‘‘मल्टीस्ट्राडा भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। लंबी यात्रा के लिए यह बाइक काफी पसंद की जाती है। मल्टीस्ट्राडा 950 एस के जरिये स्पोर्ट्स की दृष्टि से यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी और लोग खूबसूरत स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

Web Title: Ducati launches new version of Multistrada 950S, price Rs 15.49 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे