नयी दिल्ली 23 जून दूरसंचार विभाग (डॉट) ने बुधवार को सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल को प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में सी-डॉट के साथ 5जी परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को मई में ही भारत के चुनिंदा शहरों में 5जी परीक्षण करने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘डॉट ने दिल्ली में 5जी इंटरनेट परीक्षण के लिए एमटीएनएल को स्पेक्ट्रम आवंटित किया है। कंपनी सी-डॉट के साथ साझेदारी में परीक्षण करेगी।’’
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 5जी इंटरनेट परीक्षण का संचालन करेगी।
डॉट के अनुसार 5जी तकनीक, 4जी इंटरनेट के मुकाबले दस गुना अधिक डाउनलोड गति और तीन गुना अधिक स्पेक्ट्रम दक्षता प्रदान करेगी। वर्तमान में परीक्षणों की अवधि छह महीने है। इसमें उपकरणों की खरीद और स्थापना के लिए दो महीने की समयावधि शामिल है।
भारती एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 5जी परीक्षण शुरू कर दिया है जबकि जियो ने दिल्ली, मुंबई, गुजरात और हैदराबाद में 5जी परीक्षण के लिए आवेदन किया है।
बीएसएनएल ने 5जी परीक्षण के लिए अभी आवेदन नहीं किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।