नोएडा में 130 करोड़ रुपये के निवेश से डेटा केंद्र बनाएगी डीएलएफ

By भाषा | Updated: December 6, 2020 17:20 IST2020-12-06T17:20:07+5:302020-12-06T17:20:07+5:30

DLF to build data center with investment of Rs 130 crore in Noida | नोएडा में 130 करोड़ रुपये के निवेश से डेटा केंद्र बनाएगी डीएलएफ

नोएडा में 130 करोड़ रुपये के निवेश से डेटा केंद्र बनाएगी डीएलएफ

नयी दिल्ली, छह दिसंबर रीयल्टी क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ अगले 18 माह में नोएडा में डेटा केंद्र के विकास पर 130 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का इरादा डेटा भंडारण क्षमता की बढ़ती मांग का लाभ उठाना है।

सूत्रों ने बताया कि इस डेटा केंद्र परियोजना में समुचित ढांचे के साथ 3.7 लाख वर्ग फुट का स्थल होगा। इसमें उच्च बिजली क्षमता भी शामिल है।

यह डेटा केंद्र 25 एकड़ की वाणिज्यिक परियोजना का हिस्सा है। इस परियोजना में 35 से 40 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का विकास किया जा सकेगा। सूत्रों ने बताया कि डेटा केंद्र की परियोजना सिंगापुर की एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डेटा सेंटर को ‘बिल्ड-टू-सुइट’ आधार पर पट्टे पर दी गई है।

इस परियोजना पर कुल 130 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस केंद्र का निर्माण 18 माह में पूरा होगा।

डीएलएफ के प्रबंध निदेशक (किराया कारोबार) श्रीराम खट्टर ने ग्राहक की गोपनीयता का हवाला देते हुए व्यक्तिगत लीज या पट्टे के सौदे पर टिप्पणी से इनकार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DLF to build data center with investment of Rs 130 crore in Noida

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे