पॉम तेल पर आयात शुल्क घटाये जाने के बावजूद बाजार में भाव मजबूत

By भाषा | Published: December 3, 2020 06:47 PM2020-12-03T18:47:41+5:302020-12-03T18:47:41+5:30

Despite the reduction of import duty on palm oil, market prices are strong | पॉम तेल पर आयात शुल्क घटाये जाने के बावजूद बाजार में भाव मजबूत

पॉम तेल पर आयात शुल्क घटाये जाने के बावजूद बाजार में भाव मजबूत

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर सरकार की तरफ से पॉम तेल पर आयात शुल्क घटाये जाने के बावजूद स्थानीय तेल तिलहन बाजार में खाद्य तेलों के भाव लगातार मजबूती में हैं। उधर, सोयाबीन तेल के आयात पर भी शुल्क घटाये जाने की चर्चा और अफवाह काफी तेज हैं जबकि वायदा बाजार में इसके भाव नीचे बोले जा रहे हैं।

सरसों में स्टाक तंगी को देखते हुये भाव 6,225- 6,275 रुपये क्विंटल पर टिका रहा जबकि तेल सरसों 12,300 रुपये क्विंटल पर पूर्ववत बोला गया।

बाजार सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कच्चे पॉम तेल पर आयात शुलक में 10 प्रतिशत कटौती की लेकिन भाव कम होने के बजाय या तो पूर्ववत टिके हुये हैं अथवा बढ़ गये हैं। इसकी वजह निर्यातक देशों ने यहां शुल्क घटने के साथ ही उधर निर्यात शुल्क बढ़ा दिया। परिणामस्वरूप आयातकों को कोई लाभ नहीं मिला।

सूत्रों ने कहा कि इसी तरह की अफवाह सोयाबीन डीगम को लेकर भी चल रही है जिससे शिकागो एक्सचेंज में कल के मुकाबले चार प्रतिशत की तेजी है। बाजार में सोयाबीन तेलों में भी टिक टिकाव बना हुआ है।

ऐसे समय जब म.प्र., महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन की आवक चल रही है। ऐसी अफवाहों से किसानों को नुकसान होता है और उन्हें अपने उत्पाद कम कीमत पर बेचने पड़ जाते हैं।

वायदा बाजार में सोयाबीन रिफाइंड का फरवरी वायदा अनुबंध भाव आठ प्रतिशत घटकर 104 रुपये किलो बोला जा रहा है। इससे ऐसा लगता है कि वायदा कारोबारियों को सरकार की शुल्क घटाने के कदम का आभास पहले से हो गया है। लेकिन उनके इस कदम से आयातकों को भारी नकसान उठाना पड़ सकता है।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,225 - 6,275 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,385- 5,435 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,100 - 2,160 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,880 - 2,030 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,000 - 2,110 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,200 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 10,250 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,750 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,000 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,300 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,500 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,550 - 4,600 लूज में 4,385 -- 4,415 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Despite the reduction of import duty on palm oil, market prices are strong

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे