लाइव न्यूज़ :

दिल्ली सर्राफा बाजारः सोना 614 रुपये नरम, चांदी 1,799 RS गिरी,  सेंसेक्स 185 अंक चढ़ा

By भाषा | Updated: September 2, 2020 18:19 IST

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमत में 614 रुपये की कमी आयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,963 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.87 डॉलर प्रति औंस थी।

Open in App
ठळक मुद्देपिछले सत्र में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 52,928 रुपये प्रति 10 ग्राम और 73,001 रुपये प्रति किलोग्राम रहे थे।कारोबारियों के अनुसार हालांकि चीन के साथ सीमा पर तनाव और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट ने तेजी पर अंकुश लगाया। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच स्थानीय बाजार के भारी-भरकम शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ सेंसेक्स 185 अंक मजबूत हुआ।

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 614 रुपये टूटकर 52,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी।

चांदी भी 1,799 रुपये गिरकर 71,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इससे पिछले सत्र में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 52,928 रुपये प्रति 10 ग्राम और 73,001 रुपये प्रति किलोग्राम रहे थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमत में 614 रुपये की कमी आयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,963 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.87 डॉलर प्रति औंस थी।

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका और चीन में विनिर्माण गतिविधियों में सुधार दिखने के बाद सोना ने पिछले लाभ को गंवा दिया।’’ रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘ विदेशी बाजारों के रुख को भांपते हुए घरेलू कीमतों में बुधवार दोपहर सुधार हुआ।’’ 

रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के दम पर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 185 अंक चढ़ा

 शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी आयी। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच स्थानीय बाजार के भारी-भरकम शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ सेंसेक्स 185 अंक मजबूत हुआ। कारोबारियों के अनुसार हालांकि चीन के साथ सीमा पर तनाव और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट ने तेजी पर अंकुश लगाया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स की शुरूआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई। दोपहर कारोबार में इसमें तेजी आयी और अंत में यह 185.23 अंक यानी 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 39,086.03 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 64.75 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 11,535 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमे 5.77 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, ओएनजीसी और इन्फोसिस में भी तेजी रही। रिलायंस इंडसट्रीज में 1.97 प्रतिशत की तेजी आयी और सूचकांक कर बढ़त में इसका आधे से अधिक योगदान रहा।

दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट आयी, उनमें बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी और नेस्ले इंडिया शामिल हैं। इनमें 2.62 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘शुरू में कारोबार में अनिश्चिती रही लेकिन वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के अनुरूप इसमें तेजी आयी। उत्साहनक आंकड़ों से एशिया और यूरोप के बाजारों में तेजी रही। इसे ज्यादातर बड़ी अर्थव्यवस्था में आर्थिक पुनरूद्धार का संकेत माना जा सकता है।’’

अमेरिका, चीन और यूरोप में विनिर्माण के उत्साहजनक आंकड़े और अमेरिका के अतिरिक्त प्रोत्साहन पैकेज लाने की उम्मीद से बाजारों में तेजी रही। नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में निवेशकें ने चीन के साथ सीमा तनाव को तरजीह नहीं दी। इसी के कारण शुरू में बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। बाजार शेयर केंद्रित खबरों पर प्रतिकिया दे रहा है। इसके साथ उतार-चढ़ाव के देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहने और मुनाफावसूली की सलाह दी जाती है।’’ वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में जापान का टोक्यो और दक्षिण कोरिया का सोल लाभ में रहे जबकि चीन में शंघाई और हांगकांग नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की तरफ से पूंजी प्रवाह जारी रहने से लिवाली को गति मिली। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार एफआईआई ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 486.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.04 प्रतिशत मजबूत होकर 45.60 डॉलर प्रति बैरल रहा। विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 73.03 पर बंद हुआ।

टॅग्स :सोने का भावचांदी के भावइकॉनोमीसेंसेक्सनिफ्टीमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि