लाइव न्यूज़ :

दिल्ली सर्राफा बाजारः सोने में 251 और चांदी में 261 रुपये की तेजी, सेंसेक्स 171 अंक गिरा, रुपया मजबूत

By भाषा | Updated: September 9, 2020 17:37 IST

सोना 51,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 261 रुपये बढ़कर 69,211 रुपये प्रति किलोग्राग हो गयी जो पहले 68,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,931.60 डॉलर प्रति औंस और 26.70 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बने रहे।

Open in App
ठळक मुद्देसोना 251 रुपये की तेजी के साथ 52,149 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वायरस से पीड़ित लोगों की बढ़ती संख्या और अमेरिका - चीन के बढ़ते तनाव ने गिरावट पर अंकुश लगाये रखा।पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतों में सीमित दायरे में घट बढ़ हुई।’’

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 251 रुपये की तेजी के साथ 52,149 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने इसकी जानकारी दी।

इससे पिछले सत्र में सोना 51,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 261 रुपये बढ़कर 69,211 रुपये प्रति किलोग्राग हो गयी जो पहले 68,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,931.60 डॉलर प्रति औंस और 26.70 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बने रहे।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतों में सीमित दायरे में घट बढ़ हुई।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की बढ़ती संख्या और अमेरिका - चीन के बढ़ते तनाव ने गिरावट पर अंकुश लगाये रखा।

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 171 अंक गिरा, निफ्टी 11,300 अंक से नीचे

एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद स्थानीय बाजारों में भी बिकवाली दबाव बढ़ने से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 171 अंक गिरकर 38,200 अंक से नीचे आ गया वहीं निफ्टी भी 11,300 अंक से नीचे बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक और इन्फोसिस जैसे सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों में नुकसान से बाजार में गिरावट का आई है। कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार (बीएसई) सेंसेक्स में 430.09 अंक का उतार चढ़ाव देखा गया।

कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स में कुछ सुधार आया और अंत में यह 171.43 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 38,193.92 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 39.35 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 11,278 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में स्टेट बैंक का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहा। इसमें चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट रही। इसके विपरीत टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयर मूल्यों में बढ़त दर्ज की गइ्र। शेयर कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के बाद घरेलू बाजारों में भी गिरावट का रुख बन गया।

कोविड- 19 के इलाज के लिये तैयार किये जा रहे एस्ट्राजेनेका के टीके के अंतिम चरण के अध्ययन को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। टीका लेने वाले एक व्यक्ति के बीमार पड़ने से यह स्थिति बनी है। कंपनी देख रही है कि क्या यह साइड इफेक्ट की वजह से है।

शंघाई, हांग कांग, सोल और टोक्यो के शेयर बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुये। वहीं यूरोप के बाजारों में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख में रही। वैश्विक कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल का भाव 1.33 प्रतिशत बढ़कर 40.31 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 73.55 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

टॅग्स :चांदी के भावसोने का भावसेंसेक्सनिफ्टीमुंबईइकॉनोमी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि