नयी दिल्ली, 23 जनवरी निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक का दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 96.21 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 96.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरन उसकी कुल आय बढ़कर 1,023.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 990.89 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 1.96 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2.15 प्रतिशत थीं।
इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.59 प्रतिशत रह गया, एक साल पहले समान तिमाही में 1.03 प्रतिशत था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।