क्रॉम्पटन ग्रीव्स को बिक्री में 10-15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

By भाषा | Updated: March 20, 2021 15:29 IST2021-03-20T15:29:42+5:302021-03-20T15:29:42+5:30

Crompton Greaves expects sales to rise 10-15 percent | क्रॉम्पटन ग्रीव्स को बिक्री में 10-15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

क्रॉम्पटन ग्रीव्स को बिक्री में 10-15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

कोयंबटूर, 20 मार्च तमिलनाडु में सीलिंग फैन बाजार की अग्रणी कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष में भी 10 से 15 प्रतिशत की सालाना वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

तमिलनाडु में कंपनी के सीलिंग पंखों की श्रृंखला ‘अधि वेग कैटरिन मनन’ का दबदबा है। इस श्रृंखला को राज्य में 20 साल से अधिक हो गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि गर्मियों के सीजन से एक बार फिर साबित होगा कि क्राम्पटन ग्रीव्स उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनी हुई है।

कंपनी ने पिछले चार वर्ष में देशभर में एक करोड़ पंखों की बिक्री की है। इसमें से 30 से 33 प्रतिशत बिक्री तमिलनाडु में हासिल हुई है।

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष रंगराजन श्रीराम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्रॉम्पटन हाईस्पीड तमिलनाडु के बाजार में शीर्ष पंखा ब्रांड बन गया है। हम उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझते हैं और अपने उत्पाद को उसके अनुकूल बनाते हैं।

तमिलनाडु में बाजार हिस्सेदारी के बारे में श्रीराम ने कहा कि राज्य में बिकने वाले 10 में से पांच पंखे क्रॉम्पटन ग्रीव्स के होते हैं। हमारी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है।

श्रीराम ने कहा कि ये उत्पाद तमिलनाडु के बाजारों में बिक्री केन्द्रों के साथ-साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स मंच पर भी उपलब्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crompton Greaves expects sales to rise 10-15 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे