आधुनिक ठेलागाड़ी का डिजाइन तैयार करने को प्रतियोगिता, एनआईडी के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

By भाषा | Updated: March 13, 2021 16:40 IST2021-03-13T16:40:55+5:302021-03-13T16:40:55+5:30

Competition for design of modern handcart, students of NID took part | आधुनिक ठेलागाड़ी का डिजाइन तैयार करने को प्रतियोगिता, एनआईडी के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

आधुनिक ठेलागाड़ी का डिजाइन तैयार करने को प्रतियोगिता, एनआईडी के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

नयी दिल्ली, 13 मार्च वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिहाज से नयी एवं कम लागत की आधुनिक ठेलागाड़ी को डिजाइन करने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की।

मंत्रालय ने कहा कि चूंकि गली-मोहल्लों में सामान बेचने वाले विक्रेता, पारंपरिक बिक्री वाहनों का इस्तेमाल करते हैं इसलिए कोविड-19 बाद के दौर के लिए ऐसे वाहनों की जरूरत महसूस की जा रही है जिसमें सामानों की पैकेजिंग हो सके, बिक्री वाले सामान को प्रदर्शित करने की व्यवस्था हो, बिलिंग सुविधा हो, स्वच्छता हो, उसे आसानी से समेटा और छोटा बनाया जा सके, सरलता से कहीं ले जाया जा सके, डस्टबिन जैसे सामान, शेड, बिजली आपूर्ति और लाइटिंग व्यवस्था हो।

इस प्रतियोगिता में अहमदाबाद, आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा और मध्य प्रदेश में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन (एनआईडी) के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

बयान में कहा गया है, "प्रतियोगिता का उद्देश्य कोविड-19 के कारण उत्पन्न चुनौतियों के मद्देनजर नयी और कम लागत वाली आधुनिक ठेलागाड़ी का स्वरूप तैयार करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Competition for design of modern handcart, students of NID took part

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे