महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे से वाणिज्यिक परिचालन शुरू

By भाषा | Updated: October 9, 2021 21:11 IST2021-10-09T21:11:33+5:302021-10-09T21:11:33+5:30

Commercial operations resume from Sindhudurg airport in Maharashtra's Konkan region | महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे से वाणिज्यिक परिचालन शुरू

महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे से वाणिज्यिक परिचालन शुरू

मुंबई, नौ अक्टूबर महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में नवनिर्मित सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे ने शनिवार को वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई अड्डे से मुंबई के लिए अलायंस एयर की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई।

सिंधिया ने सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया।

इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे से इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

अलायंस एयर एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई है।

घरेलू विमानन कंपनी एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलाइंस एयर ने केंद्र सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना-उड़ान के तहत मुंबई के लिए सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे से पहली उड़ान का संचालन किया।

सिंधुदुर्ग हवाईअड्डे की शुरुआत के साथ यह राज्य का 14वां हवाईअड्डा बन गया है।

सिंधिया ने एक बयान में कहा, ‘‘सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे का उद्घाटन और मुंबई के लिए उड़ान की शुरुआत कोंकण क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय है। इस कदम से स्थानीय व्यापार और पर्यटन के विकास के नए रास्ते खुलेंगे।’’

उन्होंने कहा मुझे भरोसा है कि इस क्षेत्र में विशाल क्षमता के साथ अगले पांच वर्ष में सिंधुदुर्ग हवाईअड्डे से दैनिक उड़ानों की संख्या बढ़कर 20-25 हो जाएगी।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीरेंद्र डी म्हैस्कर ने बयान में कहा, ‘‘हवाई अड्डे के चालू होने और पहली वाणिज्यिक यात्री उड़ान को उड़ान भरते और उतरते हुए देखकर हम बहुत खुश हैं। अब हम और अधिक एयरलाइंस और यात्रियों को इस हवाई अड्डे का उपयोग करते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह राज्य और देश के लिए इस तरह के और अधिक बुनियादी ढांचे को विकसित करने में हमारे मनोबल को बढ़ावा देगा।’’

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स की विशेष इकाई आईआरबी सिंधुदुर्ग एयरपोर्ट द्वारा विकसित यह हवाईअड्डा चिपी हवाईअड्डे के नाम से भी जाना जाता है।

यह हवाईअड्डा 275 एकड़ में फैला है और इसकी हवाई पट्टी 2,500 मीटर लंबी है, जो एयरबस ए-320 और बोइंग बी-737 जैसे विमानों के संचालन के लिए सक्षम है।

बयान के अनुसार उड़ान योजना के तहत देश में अब तक 61 हवाईअड्डों से 381 मार्गों के लिए उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है।

सिंधुदुर्ग न केवल मुंबई की यात्रा में बल्कि दिल्ली, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद जैसे मुंबई से सीधे जुड़े अन्य महानगरों के साथ अतिरिक्त संपर्क के क्षेत्र को भी खोलता है।

इसके अलावा, बयान के अनुसार, सिंधुदुर्ग हवाई अड्डा उत्तरी गोवा की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commercial operations resume from Sindhudurg airport in Maharashtra's Konkan region

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे