चालू वित्त वर्ष में कैप्टिव खानों से कोयला उत्पादन 8.5 करोड़ टन पर पहुंचने की उम्मीद

By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:27 IST2021-12-04T18:27:55+5:302021-12-04T18:27:55+5:30

Coal production from captive mines expected to reach 85 million tonnes in the current financial year | चालू वित्त वर्ष में कैप्टिव खानों से कोयला उत्पादन 8.5 करोड़ टन पर पहुंचने की उम्मीद

चालू वित्त वर्ष में कैप्टिव खानों से कोयला उत्पादन 8.5 करोड़ टन पर पहुंचने की उम्मीद

नयी दिल्ली, चार दिसंबर सरकार ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कैप्टिव (खुद के इस्तेमाल) खदानों से कोयला उत्पादन 8.5 करोड़ टन तक पहुंच सकता है। पिछले वित्त वर्ष में यह 6.2 करोड़ टन था।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक कैप्टिव खानों से कोयले का उत्पादन पहले ही लगभग पांच करोड़ टन तक पहुंच चुका है।

कोयला उत्पादन को और बढ़ाने के मद्देनजर कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने नए कोयला ब्लॉकों के विकास को प्रभावित करने वाले पर्यावरण और वन मंजूरी से संबंधित मुद्दों की समीक्षा भी की है।

मंत्रालय के अनुसार, अगले वित्त वर्ष के दौरान कैप्टिव खानों से कोयले का उत्पादन 12 करोड़ टन पर पहुंचने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal production from captive mines expected to reach 85 million tonnes in the current financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे