कोयला मंत्रालय निजी उपयोग वाले खदानों से बिजली क्षेत्र को ईंधन की आपूर्ति बढ़ाएगा
By भाषा | Updated: October 15, 2021 17:19 IST2021-10-15T17:19:19+5:302021-10-15T17:19:19+5:30

कोयला मंत्रालय निजी उपयोग वाले खदानों से बिजली क्षेत्र को ईंधन की आपूर्ति बढ़ाएगा
नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने बिजली क्षेत्र में ईंधन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए निजी उपयोग वाले कोयला खदानों से क्षेत्र को आपूर्ति करने सहित कई उपाय किए हैं।
कोयले की कमी से जूझ रहे देश के बिजली संयंत्रों के मद्देनजर इन उपायों का विशेष महत्व है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘कोयला मंत्रालय ने बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किए हैं और निजी उपयोग वाले कोयला ब्लॉकों से बिजली क्षेत्र को आपूर्ति बढ़ाने का फैसला किया है।’’
मंत्रालय ने एनएलसी इंडिया की ओडिशा स्थित तालाबीरा-2 और 3 खानों से एनटीपीसी को कोयले की आपूर्ति की पेशकश की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।