कोयला मंत्री ने झरिया मास्टर प्लान पर चर्चा के लिए संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की

By भाषा | Updated: October 27, 2021 23:11 IST2021-10-27T23:11:46+5:302021-10-27T23:11:46+5:30

Coal Minister chairs parliamentary committee meeting to discuss Jharia master plan | कोयला मंत्री ने झरिया मास्टर प्लान पर चर्चा के लिए संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की

कोयला मंत्री ने झरिया मास्टर प्लान पर चर्चा के लिए संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को झरिया मास्टर प्लान के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। सलाहकार समिति की बैठक में सांसदों ने भाग लिया।

प्रस्तुतीकरण के दौरान बताया गया कि राष्ट्रीयकरण से पहले अवैज्ञानिक खनन के कारण झारखंड के झरिया कोयला क्षेत्र के खनन वाले इलाकों में आग लगने और धंसने की समस्या सामने आती थी। अब यह क्षेत्र कोल इंडिया की एक इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पट्टे वाले क्षेत्रों में आता है।

झरिया में आग लगने, धंसने और पुनर्वास की समस्या से निपटने के लिए 12 अगस्त, 2009 को भारत सरकार द्वारा एक मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई थी। जिसमें 10 वर्ष की कार्यान्वयन अवधि और दो वर्ष की पूर्व-कार्यान्वयन अवधि थी।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कार्यान्वयन की अवधि अगस्त, 2021 में समाप्त हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal Minister chairs parliamentary committee meeting to discuss Jharia master plan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे