रेल बुनियादी ढांचे में 19,650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कोल इंडिया

By भाषा | Updated: November 30, 2021 16:16 IST2021-11-30T16:16:49+5:302021-11-30T16:16:49+5:30

Coal India to invest Rs 19,650 crore in rail infrastructure | रेल बुनियादी ढांचे में 19,650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कोल इंडिया

रेल बुनियादी ढांचे में 19,650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कोल इंडिया

नयी दिल्ली, 30 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. अपने रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए अनुमानित रूप से 19,650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस कदम से वित्त वर्ष 2023-24 तक रेलवे के माध्यम से कंपनी की कोयला निकासी क्षमता में और 33 करोड़ टन प्रतिवर्ष की वृद्धि होगी, क्योंकि इस दौरान उत्पादन के काफी बढ़ने की उम्मीद है।

कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने एक बयान में कहा कि आगामी परियोजनाओं से कंपनी को मौजूदा क्षमता से अधिक, रेल के माध्यम से कोयले की बढ़ी हुई मात्रा को अपने नए और पुराने खनन क्षेत्रों से भेजने में मदद मिलेगी। इनमें से कुछ पहले से ही चालू हैं।

कोयला खनन कंपनी अपने कोष से जमा के आधार पर सीसीएल और एमसीएल में 7,994 करोड़ रुपये की अनुमानित पूंजी से तीन महत्वपूर्ण रेलवे लाइनों का निर्माण कर रही है। इनकी कोयला परिवहन क्षमता 17 करोड़ टन सालाना की होगी।

इसके अलावा कंपनी ने 11,656 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय पर छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा के साथ चार रेल संयुक्त उद्यमों का निर्माण किया है, जिनसे 16 करोड़ टन प्रतिवर्ष कोयले के परिवहन में मदद मिलेगी।

सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. (सीसीएल), महानदी कोलफील्ड्स लि. (एमसीएल) और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (एसईसीएल) सीआईएल की अनुषंगियां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India to invest Rs 19,650 crore in rail infrastructure

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे