चीनी कंपनी दीदी ग्लोबल ने शेयर पुनर्खरीद योजना की रिपोर्ट का खंडन किया

By भाषा | Updated: July 30, 2021 13:59 IST2021-07-30T13:59:42+5:302021-07-30T13:59:42+5:30

Chinese company Didi Global denies report of share buyback plan | चीनी कंपनी दीदी ग्लोबल ने शेयर पुनर्खरीद योजना की रिपोर्ट का खंडन किया

चीनी कंपनी दीदी ग्लोबल ने शेयर पुनर्खरीद योजना की रिपोर्ट का खंडन किया

बीजिंग, 30 जुलाई (एपी) चीन की कंपनी दीदी ग्लोबल इंक ने शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल की इस रिपोर्ट का खंडन किया कि वह जून में अपने अमेरिकी आईपीओ के बाद आई भारी गिरावट के चलते शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार कर रही है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि निवेशकों की शिकायतों का समाधान करने के लिए दीदी और उसके बैंकर शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार कर रहे हैं।

चीन की सरकार द्वारा देश की बड़ी कंपनियों को डेटा सुरक्षा और विदेशों में शेयर सूचीबद्ध कराने के मुद्दे पर चेतावनी दी थी।

दीदी के शेयर अमेरिकी बाजार में 30 जून को सूचीबद्ध होने के बाद से 25 प्रतिशत गिर चुके हैं, क्योंकि कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया गया है और डेटा सुरक्षा को लेकर उसके खिलाफ जांच शुरू की गई है।

दीदी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘कंपनी पुष्टि करती है कि उपरोक्त जानकारी (वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट) सही नहीं है।’’

कंपनी ने यह भी कहा कि वह साइबर सुरक्षा समीक्षा में चीन के संबंधित सरकारी अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinese company Didi Global denies report of share buyback plan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे