चीन में नवंबर में विनिर्माण गतिविधियों में सुधार

By भाषा | Updated: November 30, 2021 12:01 IST2021-11-30T12:01:13+5:302021-11-30T12:01:13+5:30

China's manufacturing activity improves in November | चीन में नवंबर में विनिर्माण गतिविधियों में सुधार

चीन में नवंबर में विनिर्माण गतिविधियों में सुधार

बीजिंग, 30 नवंबर (एपी) चीन में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में नवंबर में सुधार हुआ है। बिजली की स्थिति में सुधार और ऑर्डर बढ़ने की वजह से विनिर्माण गतिविधियां तेज हो रही हैं।

एक उद्योग समूह तथा राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी का मासिक खरीद प्रबंधक सूचकांक नवंबर में बढ़कर 50.1 हो गया है। यह अक्टूबर में 49.2 पर था। पिछले दो माह के दौरान यह सूचकांक 50 से नीचे रहा था।

आंकड़ों के अनुसार, उत्पादन का मापक नवंबर में 3.6 अंक बढ़कर 52 पर पहुंच गया, जिससे पता चलता है कि विनिर्माण गतिविधियों में सुधार आ रहा है।

कैपिटल इकनॉमिक्स की शीना यूई ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘बिजली संकट की स्थिति में सुधार के बाद नवंबर में विनिर्माण गतिविधियां तेज हुई हैं।’’

रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की वजह से देश में पुनरुद्धार को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's manufacturing activity improves in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे