मुख्य वित्त अधिकारी अर्थव्यवस्था, कारोबार की वृद्धि को लेकर आशान्वित : सर्वे

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:23 IST2021-11-29T18:23:22+5:302021-11-29T18:23:22+5:30

Chief Financial Officer optimistic about the growth of economy, business: Survey | मुख्य वित्त अधिकारी अर्थव्यवस्था, कारोबार की वृद्धि को लेकर आशान्वित : सर्वे

मुख्य वित्त अधिकारी अर्थव्यवस्था, कारोबार की वृद्धि को लेकर आशान्वित : सर्वे

नयी दिल्ली, 29 नवंबर अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे फिर खुलने के बीच महामारी से जुड़ी अनिश्चितता घट रही है और इससे निवेश करने की इच्छा बढ़ रही है। डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी (डेलॉयट इंडिया) के एक ताजा सर्वे में मुख्य वित्त अधिकारियों (सीएफओ) ने यह बात कही है।

सर्वे के अनुसार, कई सीएफओ महामारी के बाद के अवसरों और चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। लगभग 70 प्रतिशत मुख्य वित्त अधिकारियों को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 5-10 प्रतिशत या इससे अधिक होगी।

यह सर्वे ‘ऑनलाइन’ किया गया। इस साल जनवरी से जुलाई के बीच विभिन्न उद्योगों के 100 से अधिक सीएफओ से इसमें राय ली गई है। सर्वे में ऐसी सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध कंपनियां शामिल हैं जो या तो भारतीय कंपनियां हैं या ऐसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं जिनका मुख्यालय भारत में है।

सर्वे के अनुसार, प्रत्येक कारोबार क्षेत्र इतना भाग्यशाली नहीं था कि वह सफलतापूर्वक इस अनिश्चित समय से जूझ सकता। करीब 18 प्रतिशत वाहन कंपनियां आशान्वित नहीं हैं। कुछ ने तो नकारात्मक आर्थिक वृद्धि की संभावना जताई है।

वाहन उद्योग महामारी से बुरी तरह प्रभावित था। वाहन उद्योग में सिर्फ 36 प्रतिशत सीएफओ मानते हैं कि चालू वित्त वर्ष में उनका राजस्व बढ़ेगा।

कुल मिलाकर सर्वेक्षण में राजस्व और व्यय वृद्धि में ऊपर की ओर रुझान देखा गया। करीब 77 प्रतिशत सीएफओ ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में उनके राजस्व या आमदनी में बढ़ोतरी होगी। जीव विज्ञान और स्वास्थ्य सेवा उद्योग के मुख्य वित्त अधिकारी अधिक आशान्वित नजर आए। उनका कहना है कि लोग अब भी सतर्कता बरत रहे हैं और सावधानी के तौर पर इलाज में खर्च कर रहे हैं।

सर्वे में शामिल 61 प्रतिशत सीएफओ ने कारोबारी रणनीति में बदलाव, कार्यबल के खर्च और ऋण की लागत की वजह से परिचालन खर्च में बढ़ोतरी की संभावना जताई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Financial Officer optimistic about the growth of economy, business: Survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे