अर्थव्यवस्था को लेकर BJP पर चिदंबरम का हमला, ट्वीट कर कहा-"अब देश की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2019 10:47 AM2019-12-03T10:47:16+5:302019-12-03T11:06:08+5:30

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ''जीडीपी के आंकड़ों का कोई मतलब नहीं रह गया, निजी कर में कटौती होगी, आयात शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी। सुधार को लेकर भाजपा के ये विचार हैं।''

chidambaram tweet on indian gdp and attack on bjp | अर्थव्यवस्था को लेकर BJP पर चिदंबरम का हमला, ट्वीट कर कहा-"अब देश की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए"

भाजपा पर चिदंबरम के कटाक्ष: अब अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए

Highlightsचिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, ''भारत की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए।'उन्होंने कहा कि जीडीपी को रामायण और महाभारत मान लेना उचित नहीं है तथा अब भारत के लिए जीडीपी का कोई मतलब नहीं रह गया है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से जीडीपी को लेकर की गई टिप्पणी की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि अब देश की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए।

उन्होंने ट्वीट किया, ''जीडीपी के आंकड़ों का कोई मतलब नहीं रह गया, निजी कर में कटौती होगी, आयात शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी। सुधार को लेकर भाजपा के ये विचार हैं।''

चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, ''भारत की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए।'' गौरतलब है कि कार्पोरेट कर में कटौती से जुड़े संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान दुबे ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि जीडीपी को रामायण और महाभारत मान लेना उचित नहीं है तथा अब भारत के लिए जीडीपी का कोई मतलब नहीं रह गया है।

Web Title: chidambaram tweet on indian gdp and attack on bjp

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे