चन्नी की व्यापारियों के खिलाफ वैट के 40,000 मामलों को खत्म करने की घोषणा

By भाषा | Updated: October 27, 2021 23:04 IST2021-10-27T23:04:47+5:302021-10-27T23:04:47+5:30

Channi announces to eliminate 40,000 cases of VAT against traders | चन्नी की व्यापारियों के खिलाफ वैट के 40,000 मामलों को खत्म करने की घोषणा

चन्नी की व्यापारियों के खिलाफ वैट के 40,000 मामलों को खत्म करने की घोषणा

लुधियाना, 27 अक्टूबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को व्यापारियों और उद्योगपतियों के खिलाफ मूल्य वर्धित कर (वैट) के कुल 48,000 मामलों में से 40,000 लंबित मामलों को खत्म करने की घोषणा की। ये मामले वित्त वर्ष 2014-15, 2015-16 और 2016-17 के हैं।

मुख्यमंत्री ने चौथे 'प्रगतिशील पंजाब निवेशक' सम्मेलन के दूसरे दिन 'ए स्टोरी ऑफ़ पार्टनरशिप, डिलिवरी एंड ग्रोथ: इन्वेस्टर्स रिएश्योर्ड' विषय पर उद्योगपतियों, व्यापारियों और संभावित उद्यमियों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि शेष 8,000 मामलों के निपटारे से लिए संबंधित व्यापारियों से कुल बकाया कर का केवल 30 प्रतिशत वसूला जाएगा। इस प्रकार व्यापारियों को इस मामले में होने असुविधा से बचाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों को चालू वित्त वर्ष के दौरान कर देयता का केवल 20 प्रतिशत और शेष 80 प्रतिशत अगले वित्त वर्ष तक जमा करना होगा।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सर्वोत्तम हवाई संपर्क का आश्वासन देते हुए 15 नवंबर को लुधियाना के हलवारा में नए हवाईअड्डे की आधारशिला रखने की भी घोषणा की। इस हवाईअड्डे का काम आठ महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Channi announces to eliminate 40,000 cases of VAT against traders

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे